राजनांदगांव में एक भालू गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जंगल से भटक कर मोहारा वार्ड के बजरंग नगर क्षेत्र में पहुंच गया। भालू बस्ती की झाड़ियों में कुछ देर छिपा रहा। फिर शोरगुल सुनकर इधर-उधर भागने लगा। कभी पेड़ पर चढ़ता दिखा तो कई बार झाड़ियों में छिपाता रहा। इसके बाद बस्ती के एक घर में बाड़े को पार कर पहुंच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि भालू रहीस पटेल की बाड़ी में छिपकर बैठा हुआ है। सुबह लोगों ने भालू को गली में घूमते हुए देखा था। भालू को देखते ही कुत्तों ने दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने भालू पेड़ में चढ़ गया। कुछ घंटे बाद पेड़ से नीचे उतर कर झाड़ियों में छिप गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है। हालांकि 8 घंटों के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका। वन विभाग की टीम कोशिश कर रही है।
राजनांदगांव डी.एफ.ओ गुरुनाथन एन ने बताया कि हमारे पास ट्रंकुलाइजर गन और एक्सपर्ट नहीं है। भालू को पकड़ने रायपुर से विशेष टीम बुलाई है। टीम के आते ही भालू को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। भालू के दहशत से लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं। वार्ड में दहशत का माहौल है। इस लिए लोगों को समझाया गया है कि वो आस पास ना आए।