रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि राजधानी रायपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी करते हुए लॉक-डाउन में छूट प्रदान की है।यह मांग चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने जिला प्रशासन से की थी जिस पर प्रशासन ने फैसला लेते हुए अब रविवार को भी लॉक-डाउन में छूट प्रदान करते हुए व्यापारी हित को ध्यान में रखकर सभी व्यापार को रात्रि 8 बजे तक खुलने की छूट प्रदान की है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने व्यापारियों से अपील की है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवायें। वे लगातार मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करे, साथ ही दुकानों में आने वाले ग्राहकों को भी इसके साथ ही मार्केट में अनाउंसमेंट के जरिए डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाना आदि की सूचनाएं देने का प्रयास आवश्यक रूप से करे ।
पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद देते हुए लगातार व्यापारी हित मे फैसले लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। पारवानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के चलते व्यापारियों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई थी, परंतु अब राज्य सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों को वापस पटरी में लाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है।