WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर रोलआउट कर रहा है। अब वॉट्सऐप यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स को स्टिकर पैक भेज सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने वॉइस नोट में भी बदलाव किया है। अब यूजर्स को रिसीव हुए वॉइस नोट में सीधी लाइन की बजाय वेवफॉर्म दिखाई देगा। वॉट्सऐप के इन नए फीचर को कंपनी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। शुरुआत में इन्हें बीटा यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.21.13.17: what’s new?
WhatsApp is introducing voice waveforms for voice messages for all Android beta testers TODAY!
Is this feature already available for your WhatsApp account? 😜https://t.co/6YA1YdkVCi
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 24, 2021
ALSO READ : CG NEWS : पहले हुई नक्सली कमांडर की मौत, अब पत्नी ने भी तोड़ा दम
वॉट्सऐप अपने ऐंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए फॉरवर्ड स्टिकर पैक भी रोलआउट कर रहा है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा के ऐंड्रॉयड वर्जन नंबर 2.21.13.15 के साथ रोलआउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर पैक को अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे। यह फीचर वॉट्सऐप के इन-बिल्ट स्टिकर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूजर इसके जरिए थर्ड पार्टी स्टिकर पैक्स को फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे।