GRAND NEWS
गरियाबंद जिले के लोग इन दिनों हाथियों के कारण दहशत में है । वजह है 17 जंगली हाथियों का झुंड इंसानी आबादी के पास आ चुका है । वन विभाग रेडियो कॉलर के जरिए हॉथियों की लोकेशन पर नजर रखे हुए है । मंगलवार को हाथियों के एक दल ने इंसान की जान ले ली थी। जिसके बाद एरिया अलर्ट पर है । 17 हाथियों के दल ने फिर इलाका बदला है सड़क परसुली वन परिक्षेत्र से अब हाथी गरियाबंद वन परिक्षेत्र के बारुका सर्किल में पहुंच गए हैं और आज रात संभवत: हाथी या तो पैरी नदी पार कर धमतरी जिले के मोहरा इलाके में जा सकते हैं या बारुका रेंज से होते हुए पांडुका इलाके में घाटकर्रा पचपेड़ी के जंगल जा सकते हैं क्योंकि इन्हीं इलाकों में जंगल है मालगांव कोदोबतर इलाके में जंगल नहीं होने के कारण इस तरफ हाथी के बढ़ने की आशंका बेहद कम है । फिर भी इस इलाके में जनप्रतिनिधि बेहद सावधान हो गए हैं मालगांव के सरपंच प्रतिनिधि दुलेश ध्रुव और कोदोबतर के सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद ध्रुव, पूर्व सरपंच रूपेश ध्रुव के साथ सबसे अधिक सक्रिय बारुका से सरपंच छत्रपाल ध्रुव ग्रामीणों को हाथी की मौजूदगी इसकी जानकारी देते हुए घरों के भीतर रहने जंगल की दिशा में ना जाने की हिदायत ग्रामीणों को दी है । रायपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे के करीब बना हुआ है इसीलिए अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है । खास बात यह है कि दल में कई बच्चे होने के कारण बड़े हाथी काफी आक्रामक हो गए हैं और किसी को अपने आसपास देखना नहीं चाहते ।
सावधान….हाथी आ रहे हैं ! इस इलाके के बेहद करीब पहुंच गया है 17 हाथियों का दल,ले चुका है एक जान
Leave a comment