जांजगीर। जांजगीर में एक किसान की मौत की खबर सामने आ रही है .मिली जानकारी के मुताबिक किसान 14 क्वारेंटाइन सेंटर में रह कर घर लौटा था। परिजनों ने बताया की युवक को किसी तरह की बीमारी नहीं थी। वही इस बात की सुचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हडकंप मच गया है।
बता दें कि पामगढ़ के भदरा गांव निवासी मजदूर बोरसी गांव में क्वारंटाइन में था। 14 दिन की अवधी पूरी होने के बाद उसे क्वारंटाइन से छुट्टी मिल गई। वहीं घर पहुंचने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर लिया है।