भिलाई। विगम 4 वर्षों से लंबित वेतर समझौते के खिलाफ सेल व्यापी हड़ताल के तहत सोमवार को मेन गेट एवं बोरिया गेट को संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक लगभग 1 घंटे तक बंद कर दिया। इस दौरान कार्य पर जाने वाले बीएसपी कर्मियों के द्वारा स्वस्फूर्त काला बिल्ला लगाकर अंदर प्रवेश किया। संयुक्त यूनियन द्वारा वेतन समझौता नहीं होने पर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को होने वाली भूख हड़ताल को लेकर आज शाम एचएमएस के सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में बैठक रखी गई है। आज के इस प्रदर्शन में एटक, एचएमएस, सीटू, बीएमएस, इस्पात श्रमिक मंच, स्टभ्ल वर्कर्स यूनियन, लोकतांत्रिक इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होकर सेबह से ही मेन गेट व बोरिया गेट में काले झंडे दिखाकर वेतर समझौता नहीं होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद समान पाली में काम पर जाने वाले बीएसपी कर्मी इस प्रदर्शन में शामिल हुए एवं कार्यस्थल पर जाने के पूर्व कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर प्लांट के भीतर प्रवेश किया। संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 29 जुन को एक दिवसीय भूखहड़ताल इक्विपमेंट चैक पर किया जाएगा।