मुंगेली। मुंगेली जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली 2 कार में गांजा ले जाया जा रहा है । जिसके बाद एसपी अरविंद कुजुर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गिधा बायपास रोड तिराहा पहुंचकर घेराबंदी कर ली। इसी दौरान रायपुर रोड से बाईपास होते हुए एक स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 av 8173 आती हुई दिखी, जिसे रोका गया। कार में ड्राइवर डेविड और राजू राठौर बैठे थे। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 8 पैकेट में 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने पेंड्री कला कुंडा कबीरधाम निवासी डेविड भास्कर और गौरेला पेंड्रा जिले के मधुपुर निवासी राजू राठौर को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाही के दौरान 2 कार भी जब्त किए गए। कुल जप्त सामग्रियों की कीमत 19 लाख 42 हजार 900 रु है। आरोपी कार की डिक्की में छिपाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे।
वही थोड़ी ही देर बाद दूसरी कार में रायपुर रोड से बाईपास होते हुए बिलासपुर रोड की ओर आती हुई एक ब्रेज़ा कार भी नजर आई। कार क्रमांक सीजी 10 ए वाई 9204 को रोका गया तो कार में ड्राइवर दुर्गेश राठोर और रवि कुमार बैठे हुए थे। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 40 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में गिरवर थाना गौरेला निवासी रवि कुमार राठौर और कोट कला थाना गौरेला निवासी दुर्गेश राठौर को हिरासत में ले लिया गया। इन सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।चारो आरोपियों के पास से 80 किलो गांजा के अलावा उनकी स्विफ्ट और ब्रेजा कार, 4 मोबाइल भी जप्त किया गया है।
बाइट (1) अनिल कुमार सोनी ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली)
गांजा की अनुमानित कीमत 19,42,900 रुपए। दो गड़ी सिप्ट ,ब्रेज़ा ,चार मोबाइल, 29 00 सौ रुपये आरोप से जप्त किया गया।