रायपुर। राज्य सरकार ने आज मसूरी ट्रेनिंग से लौटे 2019 बैच के पांच आईएएस अफसरों को सहायक कलेक्टर की पोस्टिंग दी है। देखिए, किसे कहाँ मिली पदस्थापना-
CG UNLOCK NEWS : प्रदेश के इस जिले में संडे लॉक डाउन खत्म, अब सातों दिन खुलेंगे दूकान, आदेश जारी
राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2019 बैच के निम्नलिखित परिवीक्षाधीन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फेस-दो प्रशिक्षण संपन्न करने के उपरांत अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कॉलम-4 में दर्शाये अनुसार पदस्थ करता है।
DURG NEWS : छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- आई हैट माई लाइफ
1. जितेन्दर यादव
सहायक कलेक्टर, दुर्ग को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर
2. ललितादित्य नीलम सहायक कलेक्टर, बिलासपुर | को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),
मोहला (चौकी), जिला-राजनांदगांव
3. नम्रता जैन
सहायक कलेक्टर, रायपुर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),
सरायपाली, जिला-महासमुंद
4. रेना जमील सहायक कलेक्टर, बस्तर | को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),
सारंगढ़, जिला-रायगढ़
5. विश्वदीप
सहायक कलेक्टर, सरगुजा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),
गरियाबंद, जिला-गरियाबंद