मुंबई। जिले के मानखुर्द इलाके में 27 साल के एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की आइसक्रीम में चूहे का जहर मिलाकर जहर दे दिया, जिससे छह साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई-बहनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 25 जून को हुई थी, लेकिन इसका पता बुधवार को तब चला जब सरकारी सायन अस्पताल में लड़के की मौत हो गई और डॉक्टरों ने पुलिस को खबर किया।
पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया ये कदम
आरोपी अली नौशाद का पत्नी नाजिया बेगम के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपने तीन दो लड़कों और एक लड़की को आइसक्रीम खिलाने के बहाने बाहर ले गया। आरोप है कि उसने आइसक्रीम में जहर मिलाकर दे दिया।
आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मानखुर्द के साठे नगर में रहने वाला अली दिहाड़ी मजदूर है। उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद से ही अंसारी फरार है।
पत्नी ने बताई हत्या की पूरी कहानी
पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने कि उसका पति के साथ अक्सर पैसे को लेकर झगड़ा होता था। 25 जून को वह झगड़े के बाद घर से निकल गई और अपनी बहन के घर चली गई। इसके बाद अंसारी तीनों बच्चों को आइसक्रीम के लिए बाहर ले गया। बाद में जब बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत करना शुरू किया तो नाजिया उन्हें सायन अस्पताल ले गई।