मलप्पुरम। केरल राज्य में ई-एजुकेशन में हिस्सा नहीं ले सकने की वजह से 9वीं क्लास की एक दलित छात्रा ने आग लगा कर आत्मदाह कर लिया। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में लॉकडाउन लागू है। इस वजह से सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था। सोमवार को सरकारी स्वामित्व वाले विक्टर्स टीवी चैनल पर कक्षाएं शुरू हुईं। ये कक्षाएं ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। बताया गया कि टीवी खराब होने के कारण 9वीं में पढ़ने वाली 14 साल की देविका की क्लास छूट गई, जिस वजह से वह काफी परेशान थी। जिस्से आग लगा कर उसने आत्महत्या कर ली।
देविका के माता – पिता ने बताया कि कक्षा में शामिल नहीं हो पाने के चलते देविका काफी परेशान थी। घर का टेलिविजन सेट काम नहीं कर रहा था और उनके परिवार में किसी के पास भी स्मार्टफोन नहीं है। पेशे से दिहाड़ी मजदूर देविका के पिता बालकृष्णन ने उससे वादा किया कि वह जल्दी ही टीवी रिपेयर करा देंगे।
Suicide note – देविका के पिता ने बताया कि देविका के पास के एक नोट बरामद किया गया है, जिस पर केवल इतना लिखा है, ‘मैं जा रही हूं’।
पड़ोसियों और टीचर्स ने बताया कि देविका पढ़ने में काफी तेज थी। वहीं, स्थानीय विधायक आबिद हुसैन ने इस घटना का हवाला देते हुए राज्य सरकार की इस योजना की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने से पहले राज्य सरकार ने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी।
वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथन ने शिक्षा विभाग के डेप्युटी निदेशक से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विधायक शफी परांबिल ने पीड़ित परिवार को मदद देने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि यूथ कांग्रेस देविका के भाई-बहनों की शिक्षा का खर्च वहन करेगी।