मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से आने वाले 6 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी है। वहीं प्रदेश में 1 जुलाई को सबसे अधिक तापमान 36.6 सी बिलासपुर मेें दर्ज किया गया। साथ ही वर्षा के आकड़ो की बात करे तो कोंटा 10, जगदलपुर 5, बीजापुर बालोद 4, मोहला छिंदगढ़ 3, भैरमगढ डोंडीलोहारा कोंडागांव उसूर भोपालपट्टनम गीदम मानपुर 2, दंतेवाड़ा नरहरपुर ओरछा सुकमा डौंडी 1, तथा कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई थी।
ALSO READ : शादी के बाद यामी गौतम पर आई बड़ी मुसीबत, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन
वहीँ केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है। देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।
ALSO READ : BOLLYWOOD NEWS : एक बार फिर गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे इरफ़ान खान
पश्चिमोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश की संभावना है जबकि मध्य भारत, उससे जुड़े प्रायद्वीपीय भारत और गंगा के मैदान में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है। मॉनसून हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है और जल्द इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।