रायपुर । हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का मुख्य उदेश्य लोगों को साइकिल से होने वाले फायदो के बारे में जागरूक करना है, भारत पूरे विश्व में साइकिल के निर्माण में दूसरे नंबर पर आता है| साइकिल के उपयोग से प्रदूषण से भी बचा जा सकता है।
विश्व साइकल दिवस के मौके पर बुधवार को राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर बैरन बाजार स्थित अपने निवास से साइकल चलाते हुए नगर निगम व्हाइट हाउस पहुंचे। साइकल पर सवार महापौर एजाज ढेबर को देख लोग हैरान हो कर तस्वीर लेते भी नजर आए। इस दौरान उनके समर्थक भी उनके साथ मौजूद थे।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शहरवासी अपने आसपास की दूरी तय करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करें, तो इससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल की खपत भी कम होगी। वहीं शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होगा। उन्होंने लोगो को शनिवार और रविवार को साइकिल से ही अपने कार्यस्थान पर जाने की सलाह दी।