रायपुर। राजधानी रायपुर में कोविड-19 वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण आगामी आदेश पर्यंत वैक्सीन का प्रथम डोज लगाना बंद रहेगा। उपलब्धता अनुसार वैक्सीन का दूसरा डोज केवल चिन्हित केंद्रों पर लगाया जावेगा।
जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा- जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, व्यक्तियों से अपील है कि वह कोविड-19 वैक्सीन हेतु http://cowin.gov.in पोर्टल में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। वैक्सीन उपलब्ध होने पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्रों में प्राथमिकता दी जाएगी।