मेरठ। मेरठ के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा जमकर फल फूल रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापा लगते ही होटल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से ग्राहक और युवतियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो लड़कियों को रेस्क्यू भी कराया। जिनकी उम्र कम बताई जा रही है।
चार लोग देवेंद्र, प्रदीप, कर्म और अक्की त्यागी मिलकर होटल चलाते हैं। चारों की सहमति से ही होटल में देह व्यापार का धंधा चलता था। पुलिस ने मैनेजर सुमित और सुपरवाइजर राहुल से पूछताछ की। उसने चारों लोगों के बारे में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके बाद एएचटीयू में होटल मालिकों को भी मुकदमे में नामजद कर लिया गया। नामजद देवेंद्र को लेकर कई चर्चाएं है। देवेंद्र कहां का निवासी है, इसकी पुलिस छानबीन कर रही है।
कंकरखेड़ा स्थित एक होटल में गुरुवार को एएचटीयू पुलिस टीम ने कंकरखेड़ा पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। पुलिस को यहां देह व्यापार के धंधा होने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मैनेजर सहित आठ पुरुष, एक महिला और दो युवतियों को पकड़ा है। बताया गया कि होटल के कमरों में कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस सभी को अपने साथ एएचटीयू थाने ले गई।
एसएसपी के पास शिकायत आई कि मेरठ के कई होटलों में देह व्यापार चलता है। कई जगहों पर पुलिस की सेटिंग भी रहती है। गुरुवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी क्राइम रामअर्ज के निर्देश पर टीम गठित की गई। महिला थाना की सीओ रूपाली राय, सीओ दौराला संजीव दीक्षित और एएचटीयू की टीम गुरुवार को पुलिस रोहटा बाईपास पर स्थित होटल द लायन किंग पहुंची।
जहां पर देह व्यापार होता मिला। पुलिस टीम ने होटल संचालक अक्की त्यागी को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा टीम ने मैनेजर सहित आठ पुरुष, एक महिला और दो युवतियों को भी पकड़ा है। इनमें रिसेप्शनिस्ट, दलाल, ग्राहक सहित अन्य शामिल हैं। इसके बाद पुलिस आरोपियों को एएचटीयू थाने ले गई और आगे की छानबीन शुरू की गई।