बिलासपुर। तीन दिन पहले तोरवा में हुये नाबालिग लड़की की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या और रेप के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की से रेप के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी थी।
बीते बुधवार को तोरवा थाना क्षेत्र में एक नाबलिग की लाश मिली थी। शव के कपड़े फटे हुये थे और गले में तार लिपटा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और तोरवा टीआई मौके पर पहुंचे थे। पुलिस इस मामले को रेप और हत्या से जोड़कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम बनाकर इसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर 50 से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ भी की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, पड़ोस में रहने वाले खदान निवासी सूरज कश्यप उर्फ राजा मृतिका पर गंदी नजर रखता था। पूर्व में सूरज के द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की गई थी, पर लड़की के विरोध करने के कारण वो अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सका था।
मुखबिर से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर सूरज को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गयी। पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करता रहा, जब पुलिस ने उससे कढ़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने सहयोगी साथी महेंद्र पासी 50 वर्ष के साथ मिलकर नाबालिग लड़की की हत्या और रेप की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के बयान के बाद लालखदान निवासी महेंद्र पासी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि, घटना वाले दिन पीड़िता शौच के लिए गयी हुई थी। इस दौरान दोनों ने उसे अकेला पाकर खींचते हुये अपने साथ सुनसान जगह में ले गये। यहां पर दोनों ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किये। इस दौरान पीड़िता जब शोर मचा रही थी तो आरोपियों ने उसके मुँह में बेशरम के पत्ते ठूँसें दिये थे। नाबालिग से रेप के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने सामने पड़े एल्युमिनियम के तार से गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों अपने घर लाल खदान में आकर रहने लगे थे।
इस संबंध में तोरवा थाना टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि, दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ धारा 302, 376, 34 भादवि 4,6 पाॅक्सों एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।