छत्तीसगढ़ के भिलाई में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज कराया गया है। इस बार अपराध दर्ज कराने वाला कोई और नहीं, बल्कि शाहिद का दोस्त है। नौकरी के नाम पर फ्रॉड केस (Related News : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस नेता पर 5 लाख की ठगी का आरोप, नौकरी लगाने का झांसा, युवक ने वीडियो जारी बताई कहानी)के बाद अब उनके ही दोस्त ने 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसको लेकर युवक कांग्रेस के ही प्रदेश सचिव अमित जैन ने कोतवाली थाना सेक्टर-6 में शिकायत दर्ज कराई है। खास बात यह है कि एक समय था, जब शाहिद और अमित जैन गहरे दोस्त हुआ करते थे।
दोस्ती के नाते कर्ज लेकर दिया था
यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित जैन ने शिकायत में बताया है कि, उनके और मोहम्मद शाहिद के 10 साल से व्यक्तिगत व राजनीतिक संबंध रहे हैं। साल 2016 में शाहिद ने व्यापारिक और व्यक्तिगत काम के लिए उनसे रुपए मांगे थे। दोस्ती का भरोसा कर दूसरों से कर्ज लेकर और कुछ सामान गिरवी रखकर उन्होंने सेक्टर-2 सड़क-23 के घर के पास 11 लाख रुपए मोहम्मद शाहिद को दिए थे।
केवल बहाने, संगठन में शिकायत पर…
इसके बाद से जब भी उनसे रुपए मांगता तो मोहम्मद शाहिद कुछ न कुछ बहाना बना देते। अब डेढ़ साल हो जाने के बाद भी रुपए वापस नहीं मिलने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने 29 सितंबर 2018 को संगठन को पूरी जानकारी मेल के माध्यम से दी थी। इस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।