रायपुर। त्रिपुरा समेत 8 राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया गया है। अब त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस झारखंड के नए राज्यपाल बनाए गए है। वहीं थावरचंद गहलोत कर्नाटक के तो मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल होंगे। हरी बाबू कामभामपति को मिजोरम, राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश, पीएस श्रीधरन पिल्लई गोवा, सत्यदेव नारायण आर्य त्रिपुरा और बंदारू दत्तात्रेय हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे।
राष्ट्रपति ने 8 प्रदेशों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की
मोदी कैबिनेट के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 प्रदेशों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है। मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले राजस्थान से आने वाले दलित नेता और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल और मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी की राजनीति में रविवार को उस वक्त एक नई तस्वीर देखने को मिली, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ बीजेपी नेता रह चुके रमेश बैस से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। इन दोनों के बीच बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक चर्चा भी हुई, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल केंद्र से लेकर प्रदेश बीजेपी तक में बदलाव की चर्चाओं के बीच इन दोनों नेताओं का मिलना कई सियासी समीकरण की ओर इशारा कर रहा है।
मुलाकात के मायने क्या
कहते हैं सियासत में कुछ भी असंभव नहीं है। और मौजूदा राजनीतिक समय में तो यह कहावत और अधिक बलवति हो रही है, क्योंकि देशभर में राजनीति के जैसे-जैसे समीकरण बनते-बिगड़ते देखने को मिल रहे हैं कि कब क्या हो जाए यह कहना मुश्किल लगता है। बहरहाल डॉ रमन सिंह के नाम और चेहरे को लेकर सूबे की सियासत से लेकर दिल्ली दरबार तक में हलचल तेज है। ऐसे में आने वाला वक्त ही तय करेगा कि रमन और रमेश के मुलाकात के मायने क्या हैं।