नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी आर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या (Former Cabinet Minister’s Wife Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 67 साल की किटी मंगलम की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई है. घर के धोबी और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप है. जिसके बाद पुलिस ने धोबी राजू को गिरफ्तार (Washerman Arrested) कर लिया है।
पुलिस (Delhi POlice) को शक है कि लूट के इरादे से पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे के आस पास की है. खबर के मुताबिक घर में काम करने वाली मेड ने धोबी को पहचान लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि घर में लूट के बाद किटी कुमारमंगललम (Kiti Kumarmangalam) की हत्या कर दी गई. रात को 11 बजे के करीब पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या
वारदात के समय किटी मंगलम अपनी मेड के साथ घर में अकेली थीं. मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. बतादें कि किटी कुमारमंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं. उनका बेटा कांग्रेस का नेता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. उनके पति पीआर कुमारमंगलम पीवी नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह वाजपेयी सरकार में पावर मंत्री भी रहे।