रायपुर। टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ ने अनोखी तरकीब अपनाई है। इसके लिए राजधानी रायपुर में जगह-जगह सेल्फी जोन बनाए गए हैं। खेल-प्रेमी इन जगहों पर पर अपनी सेल्फी लेकर अपनी वाल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ खेल विभाग के फेसबुक पेज पर खास हैशटैग I#Cheer4India Tokyo 2020 Olympic ‘‘आई#चीयर फाॅर इंडिया टोक्यो 2020 ओलम्पिक’’ के साथ पोस्ट कर सकेंगे।
भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं आम नागरिकों की ओर से खेल मंत्री उमेश पटेल ने शुभकामनाएं दीं हैं। उनके निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर बूढ़ातालाब पर्यटन क्षेत्र एवं तेलीबांधा तालाब – मरीन ड्राइव में फोटो/सेल्फी जोन स्थापित किए गए हैं। साथ ही पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के प्रवेश द्वार में भी सेल्फी जोन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय ओलम्पिक संघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा रोड टू टोक्यो 2020 क्विज का ऑनलाईन आयोजन भी किया जा रहा है। क्विज में भाग लेने के लिए सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी https://fitindia.gov.in/road-to-tokyo 2020/Ngwjw1F8RQ+K9gjvFTXYqg अथवा http://shorturl.at/qcotx के माध्यम से शामिल हो सकते हैं।
विजेता प्रतिभागी को इंडियन टीम की जर्सी उपहार में मिलेगी तथा भारतीय ओलम्पियन खिलाड़ियों से मिलने का मौका भी मिलेगा।