रायपुर। राजधानी का दिल कहे जाने वाले तेलीबांधा स्थित तालाब मरीन ड्राइव में सुबह शाम आम लोगों से लेकर पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं और घूमने फिरने आने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। अब मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों की गाड़ी पार्किंग के लिए घंटों के हिसाब से दरें रायपुर नगर निगम प्रशासन की ओर से तय की गई है। मरीन ड्राइव स्थल पर वाहन पार्किंग के लिए निगम ने ठेका प्राप्त कंपनी जीएस टूर एंड ट्रेवल्स कार पार्किंग के 4 घंटों का शुल्क 24 रुपए और बाइक पार्किंग के 12 घंटे का शुल्क 12 रुपए वसूल रही है।
नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर श्री आर. के. डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत मदर टेरेसा वार्ड नम्बर 48 के मरीन ड्राइव तेलीबाँधा स्थित पार्किंग स्थल पर दिनांक 10 जुलाई 2021 से दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क का निर्धारित किया गया है। जोन 3 के जोन कमिश्नर ने वाहन चालक नागरिकों से कहा है कि पार्किंग स्थल पर स्थित कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करते हुए अपने वाहन चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कर सहयोग प्रदान करें। जोन 3 के जोन कमिश्नर ने कहा कि वाहन नो पार्किंग स्थल पर खड़ी किये जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी वाहन चालक की होगी।