धमतरी। जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नए एसपी के आने के साथ ही अब लगातार अवैध कारोबार पर कार्यवाही हो रही है। जहां पहले शराब, वहीं अब नशीली दवाओं के साथ-साथ सट्टे पर भी धमतरी पुलिस की पैनी निगाहें टिकी हुई है।
CG NEWS : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, बोला- नौकरी नहीं मिली तो कूद जाऊंगा, और फिर…
नए पुलिस कप्तान ने जब से चार्ज संभाला है तब से ताबड़तोड़ एक्शन प्लान शुरू हो गया है, जिसके बाद 5 दिनों में दर्जनों कार्यवाई के साथ धमतरी पुलिस कप्तान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने यह बता दिया कि धमतरी में अवैध कारोबार करने वालों की खैर नहीं है, जहां नशीली दवाई के साथ-साथ पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जर्दा युक्त गुटखा के कारोबार पर भी नकेल कस दी है।
वहीं नशीली दवाईयों की तस्करी का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमे श्यामतराई नाका के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से बिक्री कर रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 6.30 लाख का अवैध जर्दा युक्त गुटखा जब्त किया गया है। वाहन चालक का नाम मनोज खरे जोधापुर वार्ड का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ धारा 273 आईपीसी एवं धारा 20(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
LOCKDOWN BREAKING : राज्य में 19 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, रात नौ बजे तक खुल सकेंगी दुकानें