अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन शेयर बाजार के बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है तो फिर म्यूचुअल फंड के जरिये शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। नए निवेशकों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड (SIP) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। पिछले 5 वर्षों में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद कई म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को 30 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिया है।
Read More : WATCH VIDEO : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को आया इतना गुस्सा, सरेआम अपने ही समर्थक को जड़ दिया थप्पड़, वायरल वीडियो देख कर लोगों का फूटा गुस्सा
दरअसल, SIP की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में एकमुश्त पैसे लगाने के बजाय हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश की सुविधा मिल मिल जाती है। आप म्यूचुअल फंड निवेश की समीक्षा भी कर सकते हैं, और उस आधार पर निवेश बढ़ाने या घटाने का फैसला ले सकते हैं। आज हम आपको पिछले 7 ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने शानदार रिटर्न दिया है।
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
रिटर्न (1 साल)- 60.53%
रिटर्न (3 साल)- 33.55%
रिटर्न (5 साल)- 23.94%
कम से कम SIP: 1000 रुपये
Read More : बेटे के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने गई थी मां, पुलिस की बदसलूकी से तंग आकर, महिला ने कर ली खुदकुशी
PGIM India Midcap Opportunities Fund
रिटर्न (1 साल)- 91%
रिटर्न (3 साल)- 48.47%
रिटर्न (5 साल)-29.05%
कम से कम SIP: 1000 रुपये
Quant Active Fund
रिटर्न (1 साल)- 90.46%
रिटर्न (3 साल)- 46.32%
रिटर्न (5 साल)- 30.42%
कम से कम SIP: 1000 रुपये
Kotak Small Cap Fund
रिटर्न (1 साल)- 110.99%
रिटर्न (3 साल)- 47.19%
रिटर्न (5 साल)- 27.42%
कम से कम SIP: 1000 रुपये
Read More : AMAZING NEWS : एक मां के 26 बच्चे, वह भी एक घर में, जिनसे खौफजदा है पूरा का पूरा गांव
Axis Small Cap Fund
रिटर्न (1 साल)- 89%
रिटर्न (3 साल)- 41.74%
5 साल का SIP रिटर्न: 28%
कम से कम SIP: 1000 रुपये
SBI Small Cap Fund
रिटर्न (1 साल)- 79.62%
रिटर्न (3 साल)- 38%
रिटर्न (5 साल)- 25.1%
कम से कम SIP: 500 रुपये
HDFC Small Cap Fund
रिटर्न (1 साल)- 106.58%
रिटर्न (3 साल)- 35.89%
रिटर्न (5 साल)- 22.26%
कम से कम SIP: 500 रुपये
(नोट: किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें, बिना जानकारी निवेश से बचें.)