रायपुर। राज्य सरकार ने बेंगलुरु में फंसे 180 मजदूरों को विशेष विमान से आज छग बुलवा लिया है। यह विशेष विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुका है। इन मजदूरों के लिए बकायदा बसों का इंतजाम भी किया गया है। मजदूरों को उनके गृह जिले क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।
आज पहुंचे विशेष विमान से 180 मजदूरों को लाने के बाद शुक्रवार को भी 174 मजदूर विशेष विमान से राजधानी आएंगे। ये सभी मजदूर बेंगलुरू, हैदराबाद लॉ विश्विविद्यालय के पूर्व छात्रों की पहल पर विशेष विमान के जरिए राजधानी पहुंच सके हैं। सभी मजदूर बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर चांपा, नारायणपुर, पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के रहने वाले हैं। मजदूरों को अब उनके जिले में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।