छत्तीसगढ़ में पुलिस को समाज के प्रति जितना संवेदनशील होकर शालीनता से काम करने की नसीहत दी जा रही है, पुलिस का रवैया उतना ही ज्यादा बिगड़ता जा रहा है। हालिया मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है, जहां पर एक महिला प्रधान आरक्षक सहित चार आरक्षकों को रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस कप्तान दीपक झा ने निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर। बिलासपुर में पदस्थ नवनियुक्त पुलिस कप्तान दीपक झा ने पद संभालने के बाद अपनी पहली बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बिलासपुर जिले के सकरी थाना में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक और 3 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आखिर क्यों निलंबन की कार्रवाई की, यह सवाल लोगों के जेहन में तत्काल उठना स्वाभाविक है। दरअसल महिला प्रधान आरक्षक पर आरोप है कि उसने तीन आरक्षकों के साथ लाखासार में निवासरत परिवार में घुसकर पहले तो जमकर तोड़फोड़ किया। इसके बाद हवालात में बंदकर सड़ाने की धमकी तक दे डाली।
वर्दी की गर्मी इतनी ज्यादा थी कि इसके बाद होने वाली कार्रवाई का उन्हें जरा भी ख्याल नहीं रहा। तोड़फोड़ मचाने के बाद महिला प्रधान आरक्षक ने उस परिवार से पैसों की भी मांग की और वसूल भी लिया। जिसकी शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने चारों को निलंबित कर दिया है।