बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का पिछले हफ्ते 98 साल की उम्र में निधन हो गया. ऐसे में बॉलीवुड के बेबाक एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने दिलीप कुमार के मौत पर शोक जताया है. नसीरुद्दीन खुद दिलीप साहाब के बहुत बड़े फैन हैं. लेकिन जब इंडियन सिनेमा की बात आती है तो उनकी राय कुछ अलग और बेबाक है. जहां हाल ही में उन्होंने एक लेख लिखते हुए इस बात का जिक्र किया है.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए लिखे एक आर्टिकल में नसीर कहते हैं कि दिलीप कुमार भारत के एक बड़े स्टार थे, लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा या नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में कोई खास योगदान नहीं दिया. एक्टर ने अपने इस लेख में लिखा है कि दिलीप कुमार की एक्टिंग ‘नाटकीयता थी, वो मानदंडों का पालन नहीं करते थे. उन्होंने अपने लेख में आगे लिखा है कि दिलीप कुमार ने अपनी अदाकारी के जरिए इंडियन फिल्मों में एक प्रतिमान स्थापित किया था. जिसकी नकल कई एक्टरों ने करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी नकल पकड़ी जाती थी.
ALSO READ : Vaccine Update: सितंबर से भारत में Sputnik v वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगा SII, हर साल बनाई जाएंगी 30 करोड़ डोज
दिलीप कुमार के लिए लिखते हुए नसीरुद्दीन शाह ने लिखा है कि फिल्मों में इतना काम करने के बाद भी उन्होंने सिनेमा के लिए कोई बड़ा योगदान नहीं दिया. ”जिस जगह पर पहुंच चुके थे उन्होंने एक्टिंग के अलावा कोई काम नहीं किया, इसके उलट वो अपने दिल के करीब सामजिक कार्यों में ज्यादा शामिल रहे.”
दिलीप कुमार से नहीं हुआ किसी को कोई फायदा
नसीरुद्दीन शाह ने लिखा है कि दिलीप कुमार ने अपने जीवन में महज एक फिल्म को प्रोड्यूस किया था. जहां उन्होंने कभी निर्देशन भी नहीं किया. उन्होंने कभी अपने अनुभव को आगे की पीढ़ी के लिए नहीं छोड़ा. 1970 में आई उनकी कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने अपने आगे आने वाले एक्टर्स के लिए कुछ खास नहीं छोड़ा था. उन्होंने अपने स्टारडम का कोई खास इस्तेमाल भी नहीं किया. वो चाहते थे वो फिल्मों के लिए खूब काम कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.