रायपुर। प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नित नए प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश के सभी 13 नगर निगम क्षेत्रों में सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना लागू किए जाने की तैयारी हो रही है।
दिल्ली में मोहल्ला क्लिीनिक की तर्ज पर इस स्वास्थ्य योजना को लागू किए जाने की तैयारी है। इससे निगम क्षेत्र के लोगों को तत्काल मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद बड़े अस्पतालों में बनने वाला दबाव कम होने लगेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो पाएगा। योजना में एक एमबीबीएस डाॅक्टर के साथ उनकी पूरी टीम इन स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन उपलब्ध होगी।
छग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार हो चुका है, इस योजना पर अमल की तैयारियों पर ध्यान दिया जा रहा है और जल्द ही यह योजना वास्तविक स्वरूप में नजर भी आएंगी।