रायपुर। 18 साल पूरा होते ही देश का प्रत्येक नागरिक मतदान का अधिकारी हो जाता है। देश निर्माण में हर किसी का मत बेहद उपयोगी होता है। यह आपका अपना अधिकार है, जिसे किसी को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। आखिर यह मतदान क्या है, क्यों जरुरी है, क्यों इसे अधिकार में शामिल किया गया है, यह सब जानना भी जरूरी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने निर्वाचन को लेकर उठने वाले सवालों को आसानी से आपको समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है। इसमें जहां आपको जानकारियां मिलेंगी, तो सवालों के सही जवाब देकर आप ईनाम के भी हकदार बन सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने एक सुपर क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत की है, इसका आयोजन हर महीने की 15 तारीख को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन फार्मेट में होगी, जिसका लिंक फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से साझा किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में कुल 15 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें सभी का उत्तर देना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर 1 अंक मिलेगा, गलत होने पर माइनस मार्किंग नहीं होगी।
सबसे पहले जवाब देने और सबसे ज्यादा अंक देने वाले अभ्यर्थियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।