मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई फिल्मों को लेकर खबरों में हैं. एक के बाद एक अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bellbottom) इसी महीने 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस बीच अक्षय अपना एक और प्रोजेक्ट लेकर दर्शोकों के सामने हाजिर है. यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो एक्टिंग में अपना करियार बनाना चाहते हैं.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं एक्टर बनने की कोशिश कर रहा था तो हमे कभी फॉर्मली इसे सीखने का मौका नहीं मिला. अब समय बदल गया है, आप अब मेरी प्रोफेशनल मास्टरक्लास अटेंड कर सकते हैं और मेरी 30 साल की जर्नी से कुछ सीख सकते हैं.’
View this post on Instagram
वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बता रहे हैं कि वह किस तरह एक किरदार से दूसरे किरदार में ढलते हैं. एक्टर कहते हैं कि वह किसी भी कैरेक्टर को करने से पहले खुद की सुनते हैं. अक्षय ने कहा, ‘क्या मैं एक मैथर्ड एक्टर हूं? जब तक की मैं अपना हर किरदार अच्छे से समझ लेता हूं. मुझे एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर में जाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. तो मैं अपने हिसाब से चलता हूं. ये मेरा मैथर्ड है. एक किरदार को कैसे प्ले करना है इसकी प्रेरणा मैं अक्सर रीयल लाइफ से ही लेता हूं. जिंदगीभर आप अपने किए हुए एक छोटे से सीन की वजह से याद रखे जा सकते हो. इस सेशन में मैं आपके साथ अपने इंडियन सिनेमा के 30 साल के करियर के बारे में शेयर करुंगा.’