भिंड में दो भैंसों के चारा खाने की लड़ाई में पड़ोसी महिलाओं की बीच मारपीट हो गई। दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। गांव वालों के बीच बचाव के लिए आना पड़ा। एक पक्ष ने दूसरे पर एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष ने मारपीट की FIR दर्ज की है।
ALSO READ ; एक दूजे के हुए दिशा परमार और राहुल वैद्य, शादी के फोटोज- वीडियोज वायरल
मामला जिले के मेहगांव के मौरोली गांव की है। पुलिस ने बताया कि ममता जाटव पत्नी वृंदावन और भूरी देवी पत्नी मुकेश बरैठा पड़ोसी हैं। दोनों की भैंस पास में ही बांधी जाती हैं। गुरुवार शाम एक पड़ोसी की भैंस खूंटी से छूट कर दूसरे पड़ोसी की भैंस से जा भिड़ी। चारा खाने को लेकर दोनों भैंसों की लड़ाई की जानकारी लगते हुए भूरी और ममता डंडे लेकर आ गईं। एक महिला ने पड़ोसी महिला की भैंस को डंडे ज्यादा मार दिए। इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया।
ALSO READ : एक दूजे के हुए दिशा परमार और राहुल वैद्य, शादी के फोटोज- वीडियोज वायरल
दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। इसके बाद गांव के लोगों ने बीच बचाव कराया। इस बात से खफा होकर ममता जाटव में पड़ोसी भूरी बरैठा के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर SC-ST एक्ट का मामला दर्ज कराया। वहीं, भूरी बरैठा ने ममता जाटव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई।