भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी covid 19 से लड़ाई के साथ ही लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी प्रयास के साथ भारत सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाली महिला खाताधारकों के खाते (बैंकों द्वारा ऐसे खातों की संख्या की जानकारी दी गई है) में 500 रुपये की दर से एकमुश्त राशि जमा कर रही। PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत के महिला खाता धारकों को 500 रुपये की जून माह की किश्त 5 मई 2020 से बैंकों में आनी शुरू हो जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सरकार खाता संख्या के आधार पर अलग अलग तारीख पर बैंकों में ये पैसे भेजेगी। सरकार की ओर से अप्रैल से जून तक तीन महीने के लिए ये सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया था।
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए अलग अलग तारीख पर निकाल सकेंगे पैसे
सभी लाभार्थियों (Beneficiary) के खाते में 10 जून 2020 तक पैसे आ जाएंगे। 10 जून के बाद कभी भी ये राशि निकाली जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी के खतरे तो देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए सरकार ने इस पैसे को निकालने के लिए अगल अलग दिन तय किए हैं। बता दें कि आप अपने खाते के आखिरी नंबर के आधार पर जान सकते हैं कि किस दिन कौन से खाते में पैसा जमा किया जाएगा। नियम के मुताबिक 5 जून 2020 के उन जनधन खातों में पैसा जमा कराया जाएगा, जिसका आखिरी अंक 0 या 1 है। उसी तरह से 6 जून को 2 और 3 अंक वाले बैंक खातों में, 8 जून को 4 या 5 अंक वाले बैंक खाते में, 9 जून को 6 या 7 अंक वाले बैंक खातों में और 10 जून 2020 को 8 या 9 अंक वाले बैंक खातों में 500 रुपए की किश्त जमा की जाएगी।