महासमुंद। जिले के बसना निवासी दो किशोरों का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था, इन बच्चों की सलामती के लिए परिजनों को फिरौती की मांग को लेकर फोन लगाया गया। अपहरण की वारदात सुनकर सकते में आई महासमुंद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और मामले में 6 आरोपियों को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दोनों बच्चों के बदले 1 लाख 20 हजार की मांग की थी।
इस पूरे मामले के संदर्भ में महासमुंद पुलिस कप्तान प्रफूल्ल ठाकुर ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे ग्राम खोखसा निवासी हेमलाल सागर का लड़का और भतीजा बाइक लेकर महासमुंद के लिए निकले थे। कुछ देर बाद हेमसागर के लड़के के मोबाइल से फोन आया कि दोनों बच्चों की सलामती के लिए 1.20 लाख रुपए उनके बताए हुए जगह पर पहुंचाना होगा। हेमलाल पैसे देने के लिए राजी भी हो गया, लेकिन उसने बात पुलिस के कान में भी डाल दिया।
इसके बाद एसपी प्रफूल्ल ठाकुर ने तत्काल चार टीम गठित कर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की वह टीम जो प्रार्थी के साथ रहकर किडनैपर से बातचीत करवाकर निगोसिएशन करवा रही थी। उसने कांपा में एक ढ़ाबा के पास पैसे लेकर दोनो बच्चों को छोड़ने की बात कर राजी कर लिया। प्रार्थी हेमलाल सागर गांव के एक व्यक्ति के साथ ग्राम कांपा में एक ढ़ाबा के पास समय 10 बजें पैसे लेकर पहुंचे। पुलिस की टीम सादी वर्दी में छिपकर आरोपियों के आने का इंतजार करती है। लेकिन, एक-डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी आरोपी पैसा लेने के लिए वहां नहीं पहुंचा। इस बीच आरोपी फोन कर कर के प्रार्थी को पैसा देने के स्थान बदलवाते रहे। कभी नदी मोड़, कभी तुमगावं आदि स्थानों पर पहुंचने की बात करते रहे। इस बीच पुलिस की वह टीम जो सादी वर्दी में प्रार्थी की सुरक्षा व किडनैपर को दबोचने के लिए लगी रही। उसे कुछ संदिग्ध मोटर सायकल सवार कांपा में नेशनल हाईवें के आस-पास मोटर सायकल की लाइट बंद चालू कर घुमते हुए नजर आए।
पुलिस की टीम जब उन संदिग्ध मोटर सायकिल का पीछा किया तो सामने लोग तेज गति से ग्राम कांपा से खट्टी मार्ग पर भागने लगे। पुलिस उन मोटर सायकल सवारों को घेराबंदी कर रोकने में कामयाब हो गई। दोनों मोटर सायकल में 06 व्यक्ति सवार थे। पुलिस की टीम जिसके पास किडनैप हुए बच्चों को पहले अपने पास सुरक्षित रख लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों दबोच लिया। आरोपियों ने अपना नाम मुन्ना साहू पिता संतु साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगावं, लकेश चंद्राकर पिता स्व. नारायण चंद्राकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगांव, पुरूषोत्तम उर्फ भुरू सोनी पिता हेमलाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी कांपा थाना तुमगांव, फुलसिंग चंद्राकर पिता स्व. दाउलाल चंद्राकर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सेमराडीह थाना बलौदा बाजार बताया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने किडनैपिंग की घटना को प्रार्थी हेमलाल सागर के बड़े बेटे से पैसे का लेनदेन होना व उससे पैसे वसुल करने के लिए इस घटना को अंजाम देना बताया। आरोपियों के बताया कि हेमलाल सागर के छोटे लड़के को पटेवा में देखा। वहीं आरोपियों ने पैसा वसुल करने के लिए यह उपयुक्त समय भांपकर वारदात को अंजाम दिया।