छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, अब टोटल अनलॉक की स्थितियां आ चुकी हैं। राजधानी में कलेक्टर सौरभ कुमार ने रात 10 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, इस बीच बड़ी खबर कोरबा से निकलकर सामने आई है, जहां आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को रात 10 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। यानी राजधानी रायपुर सहित कोरबा, बिलासपुर और अन्य जिलों में अब 11 की जगह 13 घंटों तक शराब की दुकानें संचालित की जाएंगी।
कोरबा। प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद अब सभी दुकानों को खोल दिए है। वहीं अब कोरबा में शराब दुकानें के खोलने का समय बढ़ा दिया गया है। आबकारी विभाग से जारी आदेश के अनुसार अब शराब दुकान रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इससे पहले रात आठ बजे तक संचालित किए जाने की अनुमति थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जिले में शराब दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है।
जिले में सभी शराब दुकानें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी। जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी एस. ओ. पी. का पालन करते हुए जिले के सभी शराब दुकानों को संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।