नई दिल्ली। चीन के प्राथमिक विद्यालय में एक सुरक्षा गार्ड ने करीब 40 छात्रों और शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। सरकारी मीडिया में इसकी जानकारी दी गई है। सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने एक खबर में बताया कि यह घटना गुआंग्शी जुआंग प्रांत के एक स्कूल में हुई।
सरकारी टेलीविजन ‘सीजीटीएन’ ने अपनी एक खबर में बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है। हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में वुझू शहर के वांगफू टाउन सेंट्रल प्राइमरी स्कूल में हुई।
हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में बताया कि वांगफू टाउन सरकार की ओर से घटना पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हमलावर स्कूल का 50 वर्षीय सुरक्षाकर्मी ली शिओमीन है।
विज्ञप्ति के अनुसार घटना में करीब 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से स्कूल के प्रधानाचार्य, अन्य एक सुरक्षाकर्मी और एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। उसने बताया कि करीब 40 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायलों को वुझू के सरकारी अस्पताल और शहर के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। वही बताया गया कि किसी को भी जानलेवा चोट नहीं लगी है
चीन में पिछले कुछ वर्षों से असंतुष्टों की ओर से चाकू से हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं। ये असंतुष्ट हमलावर अपना गुस्सा निकालने के लिए सार्वजनिक परिवहन के अलावा मुख्य रूप से किंडरगार्डन और प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाते हैं।