साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय पर मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।विजय पर आरोप है कि उन्होंने साल 2012 में अपनी एक लग्जरी कार को लंदन से मंगवाया था, उस कार का उन्होंने कर (टैक्स) अदा नहीं किया जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया है। हालांकि हाई कोर्ट के जज ने विजय के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया जिससे उनके फैंस भड़क गए। इसके बाद से फैंस लगातार अपने सुपरस्टार को समर्थन दिखा रहे हैं। अब ताजा खबर ये सामने आई है कि विजय ने हाई कोर्ट के न्यायधीश द्वारा दिए गए बयानों को चुनौती देने का फैसला किया है। उनके वकील कुमारसन ने मीडिया में इस स्टेटमेंट की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो जुर्माने से बचने या कर छूट से बचने के लिए नहीं बल्कि एचसी जज द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ कोर्ट में फिर से अपील करने जा रहे हैं।
ALSO READ : VIRAL NEWS- कैडबरी चॉकलेट्स में Beef के इस्तेमाल का दावा
ये है मामला : बता दें कि अभिनेता विजय ने साल 2012 में चेन्नई हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर यूके से आयतित एक कार पर ‘प्रवेश कर’ की मांग की थी। इस केस की सुनवाई कर रहे जज ए एम सुब्रमण्यम ने मंगवार को विजय की याचिका खारिज कर उन पर एक लाख का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दो हफ्ते के अंदर जुर्माना भरा जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विजय को असल जिंदगी में भी हीरो बनना चाहिए जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए।