रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें देवपुरी निवासी एक पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई है। जबकि रायपुर के बीच में स्थित रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय युवती और उरला के निजी फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक के भी पॉजिटिव पाए जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि इसी फैक्ट्री में कोरोना से एक मजदूर की मौत हो चुकी है। आज मिले इन तीनों संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इन तीनों इलाके में बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इन सभी के आस-पास के क्षेत्रों और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज कर सील करने की कार्रवाई चल रही है।
सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है। रायपुर में कोरोना के अब तक कुल 21 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें से 12 एक्टिव मरीज है। इस महामारी से 8 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का सबसे पहला केस राजधानी रायपुर में ही मिला था।
BREAKING : राजधानी में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित…. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 492
Leave a comment