भिलाई। अमलेश्वर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित युवक के बारे में बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि युवक दिल्ली से 25 मई को विमान से लौटा था तब वह दिल्ली में संक्रमित युवक के संपर्क में था। जानकारी छिपाकर वह घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था और पांच दिन बाद स्वयं जांच के नाम पर एम्स पहुंचा। युवक ने एक नहीं कई जानकारी छिपाई है यहां तक कि अमलेश्वर की जगह उन्होंने अपना पता अग्रसेन चैक रायपुर दिया था। दिल्ली रायपुर लौटने पर विमानतल से युवक जांच के घेरे से कैसे निकल गया यह भी बड़ा सवाल है। अमलेश्वर के कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बनाए गए प्रतिवेदन के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि अमलेश्वर में जो पॉजिटिव मरीज मिला है। उसके द्वारा जिले में 25 मई को दिल्ली से वापसी की थी। परिवहन के लिए उसके द्वारा फ्लाइट का इस्तेमाल किया गया था। वापसी के पश्चात युवक द्वारा अपने सपत्नीक घर लौटने की जानकारी को भी छुपाया गया। उसके बाद युवक ने अपने निवास स्थान की भी भ्रामक जानकारी देते हुए अग्रसेन चैक रायपुर दर्शाया गया है। युवक अपनी पत्नी के साथ अपने बड़े भाई एवं माता पिता के पास अमलेश्वर ग्रीन अर्थ कॉलोनी में रह था। 25 31 मई तक घर पर अपने माता-पिता, भैया भाभी एवं पत्नी के साथ रहने के बाद 31 तारीख को स्वयं रायपुर एम्स अस्पताल पहुंचा और कोरोना की जांच करवाई। रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड – 19 शंकराचार्य अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि युवक की भाभी भी गर्भवती है युवक को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही प्राइमरी कांटेक्ट में आए माता पिता, भैया-भाभी एवं युवक की पत्नी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। लगातार गलती करने के कारण युवक के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर पुलिस विभाग को दिया गया है। इस संबंध में एसडीओपी पाटन अकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
BIG NEWS : युवक ने पूरे परिवार की जान को जोखिम में डाला… अजन्मे शिशु की भी जान आफत में…. पुलिस ने दर्ज किया मामला
Leave a comment