जगदलपुर। जिले के तोकापाल ब्लॉक के ग्राम बारुपाटा बड़ेपारा के हैंडपंप में पानी भरने गई ग्रामीण महिला मासे वेन्जाम को करंट लगने की वजह से आज सुबह मौके पर ही हैंडपंप से चिपककर मौत हो गई है, इसके साथ ही बिजली के खंबे के पास करंट लगने सेे एक मवेशी की भी मौत हो गई है। हैंड़पंप और खंबे के नीचे करंट फैलने से महिला और एक मवेशी की मौत होने से इसे विद्युत विभाग की लापरवाही माना जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इस खंबे के नीचे करेंट की चपेट में एक युवक आया था, लेकिन विभाग ने इसे अनदेखी कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैंडपंप के पास लगे विद्युत पोल में अचानक शॉट सर्किट हो गया। जिसके कारण हैंडपंप के साथ आसपास के 10 मीटर तक करेंट जमीन में फैल गया। इसी बीच बारुपाटा बड़ेपारा के हैंडपंप में पानी भरने गयी ग्रामीण महिला मासे वेन्जाम करेंट की चपेट में आ गयी। जिससे हैंडपंप से चिपक कर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही करेंट ने खंबे के पास मौजूद मवेशी को भी चपेट में ले लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी के सहारे महिला को हैंडपंप से हटाने की कोशिश की। जिसमे ग्रामीणों को भी करेंट के झटके लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित कर विद्युत लाइन बंद करवाया, और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया।