छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्तासीन रही भाजपा, वास्तव में अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। आलम यह है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के ढ़ाई साल बाद अब ऐसे लोगों को ढूंढ-ढूंढकर निकाला जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है, जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया और भाजपा की हार की वजह बने। ताजा मामला बेमेतरा जिले से सामने आया है, जहां पर कांग्रेस समर्थित दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसे लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।
बेमेतरा। जिले के ग्राम उमरिया में कांग्रेस के पक्ष में काम करने वाले ग्रामीण अनिल दुबे और राधेश्याम साहू को दौड़ा-दौड़ाकर पिटने और उन पर प्राणघातक हमला किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच के इशारे पर उन पर हमला हुआ है। सरपंच भाजपा समर्थित बताया जा रहा है और ग्रामीणों की पिटाई के पीछे वजह, कांग्रेस को समर्थन दिया जाना सामने आया है।
मरा जानकर छोड़ दिया
इस हमले के पीड़ित अनिल दुबे ने बताया कि पहले हमला राधेश्याम पर किया गया और जब वह चित गिर पड़ा, तो उसे मरा जानकर छोड़ दिया गया। उसके बाद उसको मारने के लिए दौड़ाया गया, लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला। इसके बावजूद उस पर भी लाठियां बरसाई गई है।
संसदीय सचिव से गुहार
इस हमले को लेकर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ उन्होंने संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री निवास भी जाएंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता, धरना प्रदर्शन करेंगे।
https://youtu.be/yvnFxx6FYaE