टोक्यो। भारत की स्टार महिला बॉक्सर और लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली मैरी कॉम ने टोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है।
मैरी कॉम ने महिलाओं की फ्लाइवेट (48-51 किग्रां) वर्ग में अपने पहले मुकाबले में डोमिनिकन रिपब्लिक की मैगुएलिना हर्नांडेज गार्सिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही वे आखिरी 16 में पहुंच गई हैं।
टोक्यो की रिंग में मैरीकॉम ने अपने पहले मुकाबले की शुरुआत सोची समझी रणनीति के साथ की। उन्होंने पूरे मुकाबले में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मुकाबला जीता। 3 राउंड के मुकाबले में मैरीकॉम ने पहला राउंड संभलकर खेला। इस राउंड में उन्होंने सारा फोकस अपनी एनर्जी बचाकर रखने पर किया। और, सिर्फ मौका मिलने पर ही विरोधी पर हमला करती दिखी।
दूसरे राउंड में बराबर की दिखी टक्कर मैच के दूसरे राउंड में मैरीकॉम थोड़ी आक्रामक हमले करती दिखी। हालांकि, इस क्रम में विरोधी बॉक्सर से भी उन्हें कड़ी टक्कर मिली। डॉमिनिक रिपब्लिक की बॉक्सर ने भी मैरीकॉम के हमलों का जवाब दूसरे राउंड में भरपूर दिया। यही वजह रही कि ये राउंड जब खत्म हुआ तो स्कोर फिफ्टी-फिफ्टी का रहा। यानी 2 जज ने मैरीकॉम को 10-10 अंक दिए तो दो ने डॉमिनिक रिपब्लिक की बॉक्सर को 10-10 अंक दिए।
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने किया कमाल
वहीं, दूसरी ओर भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ओलंपिक में महिला एकल का दूसरे दौर का मैच जीता लिया है। उन्होंने रविवार को यू्क्रेन की मार्गिटा पेसोत्सका को 4-3 से हराया।
मनिका को लय हासिल करने में थोड़ी परेशानी हुई। उन्हें पहले दो गेम में हार मिली थी। हालांकि उन्होंने जबर्दस्त वापसी की आखिर में 57 मिनट तक चले इस मैच में 20वीं रैकिंग की यूक्रेनी खिलाड़ी को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराने में सफल रही।
मनिका इस मैच में भी अपने कोच के बिना उतरी थी। उनके निजी कोच को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली और इस भारतीय खिलाड़ी ने विरोध में राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था।