भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टी इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान शिखर धवन ने 46 रन बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 165 रनों का दरकार है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर,युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI:अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, धनंजय डि सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा.