रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों को जल्द ही उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (Weather Department) ने संभावना जताई है कि प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर सकती है. ऐसे में बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं, बारिश (Rain) की वजह के तापमान में कमी आएगी. कहा जा रहा है मानसून द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे का असर है.
also read :दर्दनाक हादसा : खेत में जुताई के दौरान ट्रेक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, मचा हड़कंप
वहीं, दो दिन पहले रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अगले चार घंटों के दौरान प्रदेश के 16 से 17 जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई गई थी. बताया जा रहा था कि एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. पूर्वानुमान के मुताबिक, कुछ जिलों में भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना थी. जिन जिलों में ऐसी संभावना जताई गई थी उनमें, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, पेंड्रा, मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, बलौदा बाजार-भाटापारा, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद तथा इससे लगे जिले शामिल थे.