रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे हुए लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने लोगों से व्यवस्थाओं के संदर्भ में जानकारी ली, उसके बाद कलेक्टरों और प्रबंधकों से भी चर्चा की। इस दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए, जिससे ठहरे हुए लोगों को दिक्कतें हो रही हो।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि वे स्वयं क्वारंटाइन सेंटरों की माॅनिटरिंग करेंगे। उस पर उन्होंने अमल करते हुए आज से अपना काम शुरू कर दिया है। इससे लोगों में जहां आत्मविश्वास बढ़ा है, वहीं व्यवस्थाओं में भी सुधार की संभावना बढ़ गई है।