रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में सालों पहले निर्मित एक लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी आज धराशायी हो गई। इसके लिए निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने निर्देश जारी किया था। जिसे जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव और ईई संजय शर्मा के निर्देशन में ब्लास्ट किया गया।
बताया जा रहा है कि सालों पहले इसका निर्माण कराया गया था, लेकिन बीते पांच वर्षों से यह अनुपयोगी था। साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुका था, लिहाजा इसके भरभराकर गिरने का खौफ बना हुआ था, जिससे बड़ी घटना होने का भी अंदेशा था। लिहाजा निगम प्रशासन ने इसे ब्लास्टकर धराशायी करने का निर्णय लिया, ताकि निगम अमले की देखरेख में ही इस बड़े वॉटर टैंक को जमींदोज कर दिया जाए। इससे भविष्य में किसी तरह का खतरा नहीं होगा।
कल भी चलेगा अभियान
जोन 8 के कमिश्नर ध्रुव ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2021 शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे के मध्य जोन के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में दो पुरानी, जर्जर एवं विगत 5 वर्षों से पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी पानी टंकियों को ब्लास्टिंग करके इस हेतु अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर्सके माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।
प्रतिबंधित रहेगा आवागमन
इस दौरान सम्बंधित सड़क एवं नजदीक वाली सड़क का यातायात आधे घंटे के लिये पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आज भी पुरानी जर्जर अनुपयोगी पानी टंकी को ब्लास्टिंग के माध्यम से तोड़े जाने की कार्यवाही के दौरान आधे घंटे की अवधि के लिये सम्बंधित सड़क एवं नजदीक की सड़क का यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया एवं फिर ब्लास्टिंग करके जर्जर पानी टंकी को तोड़ने की कार्यवाही की गयी।