रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेशिंग की धज्जियां उड़ रही है। इसका जीवंत उदाहरण राजधानी के तहसील कार्यालय में देखा जा सकता है, जहां पर कोरोना से बचाव के लिए लोग सजग नहीं दिखे। जबकि रायपुर रेड जोन में शामिल है और अब कम्यूनिटी ट्रांसमिशन जैसे लक्षण भी समझ आने लगे हैं।
तहसील कार्यालय में शादी की अनुमति लेने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इस दौरान लोग कोरोना से बचाव के नियम को ही भूल गए। यहां लोग एक-दूसरे से सटे हुए नजर आए। कई लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहने थे। बता दें कि 10 दिन पहले शादी की अनुमति के लिए आवेदन किए थे। बावजूद अनुमति नहीं मिली। इसी माह की अलग-अलग तारीखों में शादी के लिए करीब 1 हजार 500 से ज्यादा आवेदन आए हैं। लेकिन अफसरों ने अभी तक आवेदन के बाद भी शादी की अनुमति नहीं दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में हर दिन रिकार्ड मरीजों की पहचान हो रही है। बावजूद लोग कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
BREAKING : तहसील दफ्तर में हर पल उड़ रही गाइड लाइन की धज्जियां… जबकि हालात हो रहे बदतर
Leave a comment