रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड अंतर्गत गुरुतेग बहादुर नगर और महावीर नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक इन इलाकों से दो से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसकी वजह से इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह आदेश गुरुवार 29 जुलाई, 2021 को जारी किया गया है।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त होने के बाद राजधानी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि जिन इलाकों में दो या अधिक नए कोरोना मरीज मिलते हैं, उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इस निर्णय के तहत ही महावीर नगर और गुरुतेग बहादुर सिंह नगर में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी के लिए केवल एक ही द्वार होगा। वहीं वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
अधिकारी भी किए गए नियुक्त
किसी तरह की लापरवाही ना हो और कोरोना के प्रसार को थामकर रखा जा सके, इसलिए प्रशासन की मुस्तैदी नजर आ रही है। जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बकायदा अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। बहरहाल प्रशासन की इस मुस्तैदी का राजधानी को फायदा मिल सकता है।