रायपुर। पिछले पांच दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक रुककर बारिश हो रही है। रायपुर में भी यही हाल बीते सोमवार से देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार घंटो के दौरान प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
ALSO READ : खेत में काम के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से दो बैल समेत किसान की मौत
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ घंटे में महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार समेत यहां भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन अभी कुछ देर पहले ही जारी किया है। शुक्रवार शाम 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक की स्थिति प्रदेश के कई जिलों में के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। आगामी चार घंटों में इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में आये चक्रवात की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में पांच दिनों से बारिश हो रही है। वहीँ राजधानी की बात की जाये तो आज सुबह से ही बारिश रुक रुककर हो रही है।
ALSO READ : 12वीं ओपन परीक्षा के रिजल्ट की तारीख का एलान, यहाँ देख सकेंगे परीक्षार्थी अपना परिणाम