मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा पर एक और गंभीर आरोप लगता है। महाराष्ट्र के बीजेपी नेता राम कदम ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए 3000 करोड़ रुपए की ठगी की है। उन्होंने कुछ कागजात दिखाते हुए कुंद्रा के खिलाफ सबूत होने का दावा किया।
राम कदम ने कहा कि राज कुंद्रा ने वियान इंडस्ट्रीज ने ‘GOD’ (गेम ऑफ डॉट्स) नाम से गेम लॉन्च किया था और इसके जरिए युवाओं से ठगी की गई। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने इस गेम के प्रचार के लिए अपनी पत्नी और बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की तस्वीरो का इस्तेमाल किया।
राम कदम ने कहा कि राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज ने गेम को लेकर दावा किया था कि यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक है और सभी लीगल प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। खेल में इनाम की राशि देने के नाम पर ठगी की गई। राम कदम ने कहा कि इसके जरिए 2500 से 3000 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा कि गेम के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर लोगों से 15-20 लाख रुपए लिए गए। बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ और पैसे मांगने राज के ऑफिस में गए तो उन्हे मारपीट की गई। राम कदम ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस की मदद से लोगों को चुप कराया गया।
आज की प्रेस वार्ता #Rajkundra pic.twitter.com/wHgnRuMyft
— Ram Kadam ( modi ka parivar ) (@ramkadam) July 30, 2021
कैसे की गई ठगी?
राम कदम के मुताबिक, जिन लोगों ने डिस्ट्रीब्यूशन ली थी उनसे कहा था कि जो लोग गेम खेलेंगे और उन्हें इनामी राशि मिलेगी उसका कुछ हिस्सा आपको मिलेगा, और शेष उनको मिलेगा। गेम मे जिन लोगों को विजेता बताया गया वे राज कुंद्रा के ऑफिस के ही लोग थे। बाद में लोगों को जब घाटा होने लगा तो वे सिक्यॉरिटी मनी वापस लेने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। बीजेपी नेता ने कहा कि जब लोग पुलिस के पास पहुचे तो उन्हे फंसाने की बात कहकर डराया गया।