महासमुंद। औद्योगिक नगरी बिरकोनी के श्री रामधाम टायर फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. रिएक्टर चैम्बर का दरवाजा खोलते ही गैस से चार लोग झुलसे हैं. चारों में एक की हालत गंभीर है. चारों घायल बिहार के रहने वाले हैं.
महासमुंद। औद्योगिक नगरी बिरकोनी के श्री रामधाम टायर फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. रिएक्टर चैम्बर का दरवाजा खोलते ही गैस से चार लोग झुलसे हैं. चारों में एक की हालत गंभीर है. चारों घायल बिहार के रहने वाले हैं.
दरअसल, बिरकोनी औद्योगिक एरिया में श्रीधाम इंडिस्ट्री टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री (फर्नेश ऑयल ) में रिएक्टर के ढ़क्कन से गैस रिसाव होने के कारण 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. चारों को जिला अस्पताल भेजा गया. ये घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. इस हादसे के पीछे प्रबंधन की लारवाही साफ देखने को मिल रही है.
वहीं घटना स्थल पर एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल पहुंच कर फैक्ट्री का जायजा लिया. साथ ही फैक्ट्री मालक से फोन पर चर्चा की. घायलों को चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. चारों घायल मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.
Sign in to your account