धमतरी। नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी काली करतूतों का नमूना पेस किया है। नक्सलियों ने एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के चंदन बहारा गांव में बीती रात नक्सलियों ने एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मृतक युवक का नाम केसर शोरी बताया जा रही है। सुचना मिलते ही एसपी प्रफुल्ल ठाकुर फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए है। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है। घटना होने के बाद भी परिजनों नेपुलिस को इसकी सुचना नहीं दी थी।
पढ़े विस्तार से
धमतरी पुलिस को जैसे ही नक्सली वारदात की खबर लगी पुलिस कप्तान स्वयं ही दल बल के साथ धमतरी जिले के आखिरी छोर आखिरी गांव चंदन बाहर आ पहुंचे और उन्होंने तफ्तीश शुरू की मुख्य बात यह है कि तफ्तीश मुख्य रूप से खुद स्वयं कप्तान करने में जुट गए। जहां घोर नक्सली इलाके में नक्सलियों ने एक व्यक्ति जिसका नाम की सर सॉरी है, उसकी देर रात हत्या कर दी। नक्सली 10 से 12 संख्या में हथियारबंद थे और वे गांव पहुंचकर युवक को चिन्हित कर उन्हें अपना शिकार बनाया जहां पर नक्सलियों ने उन्हें इसलिए मौत के घाट उतारा क्योंकि 2018 में मृतक द्वारा उनके साथी को मुख्यधारा में जोड़ते हुए नक्सलवाद से मुख्यधारा की ओर लाया गया था, जिसका वे बदला लेना चाहते थे और 2018 की घटना को 2021 में नक्सलियों द्वारा कायराना पूर्वक पूरा किया गया। जो कि घोर निंदनीय है।
वहीं पुलिस कप्तान परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया है वही शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भी भेजा है जहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ नामजद नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर की जायेगी। वहीँ पड़ोसी सरहद जिला गरियाबंद पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। क्योंकि यह गांव बॉर्डर जिला भी है। और वहां से भी नक्सलियों के मोमेंट की खबरें है, जहां संयुक्त रूप से दोनों जिले के पुलिस इस वारदात पर जांच कर नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन भी छेड़ सकते हैं। बहरहाल धमतरी पुलिस कप्तान ने स्वयं ही मोर्चा संभालते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।