रायपुर। राजधानी में आज दिनदहाड़े लूट की एक वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार युवक फरार हो गए हैं। वारदात राजधानी के मोवा अंडरब्रिज के करीब साईं बाबा पेट्रोल पंप की है। जहां पर बाइक सवार लुटेरे आइल डलवाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पंपकर्मी की जेब से नगदी 39 हजार लूटकर फरार हो गए हैं।
RAIPUR CRIME BREAKING : राजधानी में पेट्रोलपंप कर्मी से दिनदहाड़े लूट, बाइक सवारों ने वारदात को दिया अंजाम, तरीका जानकर होगी हैरानी pic.twitter.com/Ojms3hLCmB
— grandnews.in (@grandnewsindia) August 2, 2021
बताया जा रहा है कि घटना करीब पौने 11 बजे की है। एक बाइक में सवार दो लोगों ने बाइक में आइल डलवाने का पंपकर्मी को झांसा दिया। बाइक सवारों की बात सुनकर जैसे ही पंपकर्मी आइल का पाउट काटने के लिए झूका, उसकी जेब में रखे नगदी पर बाइक सवारों ने हाथ साफ कर दिया और तत्काल मौके से भाग निकले।
पंपकर्मी जब तक कुछ समझ पाता, बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। इस मामले की शिकायत तत्काल मोवा पुलिस से की गई है। पुलिस ने वारदात को लेकर सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है।
पुुलिस को चुनौती
राजधानी में दिनदहाड़े भीड़—भाड़ वाले इलाके में लूट की वारदात आसान नहीं है। सीधे तौर पर यह राजधानी पुलिस को चुनौती है। राजधानी में इस तरह की वारदातों के होने से दहशत का माहौल बनना स्वाभाविक है।
राहगीरों के लिए मुसीबत
जिस तरह से राजधानी में लूट की वारदातें हो रही हैं, आमजन के लिए यह खौफनाक तस्वीर है। रायपुर में कई बाइक गिरोह सक्रिय हैं, जो मौके की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे जाते हैं।